देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण पैर पसार सकता है। आज उत्तराखंड सरकार में मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया कि आज सुबह आरटीपीसीआर टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वह स्वस्थ हैं और आइसोलेशन में है।
उत्तराखंड में आज कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं तथा 2 मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हुए। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 है।