उन्नाव रेप की घटना पर महिला एवं बाल विकास मंत्री का बड़ा बयान, आरोप लगते ही इस्तीफा दे संबंधित व्यक्ति,समाज से आगे आने का आह्वान किया

यहां देखिए वीडियो अल्मोड़ा:- बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या बुधवार को अल्मोड़ा पहुंची, सर्किट हाउस में उन्होंने यूपी के उन्नाव की रेप की घटना…

यहां देखिए वीडियो

अल्मोड़ा:- बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या बुधवार को अल्मोड़ा पहुंची, सर्किट हाउस में उन्होंने यूपी के उन्नाव की रेप की घटना को निंदनीय व पीड़ादायक बताया| उन्होंने कहा कि रेप की घटना पीड़िता के लिए काफी पीड़ादायक है और कानूनन अपराध भी है और ऐसे यदि किसी की शुरूआती संलिप्ततता के आरोप लगते है वह जिस पद हो या स्तर पर हो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए| उन्होंने कहा कि पार्टी अपना काम करेगी साथ ही अब वक्त आ गया है कि लोगों को भी आगे बढ़ ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए|