उपनलकर्मियों को मासिक भत्ते दिलवाने के लिए मंत्री अड़े, फिर कैबिनेट में आ सकता है मामला

देहरादून। उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को त्रैमासिक के बजाय प्रत्येक महीने प्रोत्साहन भता देने के मुद्दे पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अड़ गए हैं।…

News

देहरादून। उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को त्रैमासिक के बजाय प्रत्येक महीने प्रोत्साहन भता देने के मुद्दे पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अड़ गए हैं।

कैबिनेट मंत्री कर्मचारियों को प्रत्येक महीने भत्ता देने का निर्णय कर चुकी है, लेकिन वित्त विभाग के विरोध के कारण यह लागू नहीं हो पा रहा है। सैनिक कल्याण और वित्त विभाग के मतभेदों की वजह से उपनल कर्मचारियों को हर महीने प्रोत्साहन भत्ता देने का आदेश खटाई में पड़ा है।

जानकारी के अनुसार जोशी ने वित्त विभाग के सभी तर्कों को खारिज करते हुए मासिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश के साथ फाइल विभागीय सचिव को वापस लौटा दी। अब यह मामला दोबारा से कैबिनेट में लाया जाएगा।

बताते चलें कि कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने वर्ष 2021 में उपनल कर्मचारियों का प्रोत्साहन भत्ता बढ़ाते हुए उसे मासिक देने का निर्णय किया था। इस पर सालाना 3.84 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आ रहा है। इसे देखते हुए वित्त विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग के जीओ को सहमति देने से इनकार कर दिया है।