देहरादून, 22 अक्टूबर 2021
पल पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच में आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बातो बातों मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बड़ा भाई बताते हुए उनसे मांफी मांग ली।
यहां देखे वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि ” देखो मैंने पहले भी कहा कि वो मेरा छोटा भाई है और चैंपियन हो गया और तुम भी मुझे गाली दे देगा तो मैं तब भी सहन कर लूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता। अब वो हरीश भाई… मैं तो हरीश भाई को बड़ा भाई कहता हूं।”
आगे कहा कि “हरीश भाई नहीं सहन कर पाता। लेकिन हरक सिंह रावत इतना… कोई तो रावत होना चाहिए सहन करने वाला। इसलिए चैंपियन कुछ भी बोल दे, उसके लिए सात खून माफ हैं। कुछ भी दे दे, गाली दे दे, मेरा भाई है, भाई रहेगा, तुम कितने ही कोशिश कर लो कि भई उसके बोलने से… उसका और मेरा प्रेम कम नहीं होने वाला। हरीश भाई के लिए भी है, मैंने तो अब हरीश भाई के लिए भी कह दिया है, बड़ा भाई है मेरा, जो बोलेगा, अब हरीश भाई मेरे लिए कुछ भी बोल दे, हरीश भाई आज चोर बोल दिया, हरीश भाई ने मुझे अपराधी बोल दिया, और कुछ भी बोल दे, मैं तो सब भगवान… हरीश भाई के चरणों में जो है हम तो नतमस्तक है, बड़े भाई हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं, उनको सारे खून माफ हैं। मैं वापसी की माफी नहीं मांग रहा हूं, बड़े भाई हैं, उसकी माफी मांग रहा हूं। भैया आप जो बोलते रहो, आपका हर शब्द हमारे लिए आशीर्वाद है, फूल है।”
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक बार फिर से उत्तराखण्ड में सियासी पारे को बढ़ा दिया हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि उनकी सरकार को गिराने वाले जब तक अपने इस महापाप के लिये मांफी नही मांग लेते उनको कांग्रेस में शामिल करने का सवाल ही नही उठता। अब बातो बातो में हरक के माफी मांगने के बाद से फिर से दलबदल करने वाले विधायकों के कांग्रेस में वापस जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार फिर से गर्म हो गया हैं।