उपनल कर्मचारियों की मृतक अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक लाख की जाएगी, अन्य मांगों पर भी जल्द होगा निर्णय: गणेश जोशी

देहरादून। उत्तराखंड में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को उपनल संघ के कार्यक्रम के दौरान बताया कि सेवाकाल के दौरान प्राण गंवाने वाले…

Upnl

देहरादून। उत्तराखंड में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को उपनल संघ के कार्यक्रम के दौरान बताया कि सेवाकाल के दौरान प्राण गंवाने वाले उपनल कर्मचारियों के परिजनों को 15 हजार के बजाए 1 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। साथ ही कहा कि सरकार उपनल कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर गंभीर है। विभागीय सचिव के चुनाव डयूटी से लौटने पर उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी। इसमें लंबित समस्याओं के हल के लिए ठोस प्रयास करेंगे।

उपनल कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी के तीसरे अधिवेशन में उपनल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल, महामंत्री विनय प्रसाद ने मंत्री के सामने कर्मचारियों की मांगों को रखा। कहा कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2018 में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण व समान कार्य-समान वेतन के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी को वापस लिया जाए। इस दौरान मीना रौथाण को उपनल कर्मचारी महासंघ की महिला मोर्चा की पहली प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।