बुधवार को अल्मोड़ा जनपद में रहेंगे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ…

IMG 20211202 192949

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। वह दिनाॅंक 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 09 बजे काठगोदाम से प्रस्थान कर 12ः30 बजे बाड़ेछीना पहुॅचकर राजकीय इण्टर कालेज बाड़ेछीना में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम एवं बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

इसके बाद वह सांय 03ः00 बजे बाड़ेछीना से प्रस्थान कर 04ः00 बजे तड़कोट पहुॅचकर मोहन सिंह मेहरा, विधायक की भाभी के निधन पर शोकाकुल परिजनों भेंट करेंगे। 05ः30 बजे तड़कोट से प्रस्थान कर 07ः00 बजे आरतोला पहुॅचकर कर रात्रि विश्राम आरतोला में करेंगे।

वहीं दिनाॅंक 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 08ः15 बजे जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे, 09ः00 बजे जागेश्वर से प्रस्थान कर 11ः00 बजे पुलिस लाईन अल्मोड़ा पहुॅचकर गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वह 02ः30 बजे अल्मोड़ा से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेंगे।