मिनी कश्मीर में हवाई सेवा शुरू होने पर 65वें दिन एमएल ने तोड़ा मौन व्रत

हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एड. मनोज जोशी ने जंतर-मंतर पर भी दिया था धरना पिथौरागढ़। देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू…

mini kashmir me hawai sewa shuru hone par manoj kumar joshi ne toda maun vrat


हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एड. मनोज जोशी ने जंतर-मंतर पर भी दिया था धरना


पिथौरागढ़। देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने के साथ ही एड. मनोज कुमार जोशी-एमएल ने 64 दिनों बाद बृहस्पतिवार को अपना मौन व्रत भी तोड़ दिया। नगर के गांधी चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों ने मिठाई खिलाकर और पानी पिलाकर 65वें दिन उनका मौन व्रत तोड़ा। दरअसल हवाई सेवा शुरू किये जाने को लेकर पिछले कई महीनों से की जा रही घोषणाओं और दावों से खिन्न होकर मनोज ने हवाई सेवा शुरू होने तक मौन व्रत रखने की घोषणा की थी। कोरी घोषणाओं की हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर उन्होंने नगर में प्रदर्शन करने के साथ ही मौन अवस्था में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था। हालांकि इसके बावजूद दून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू नहीं हुई। इधर बार-बार हवाई सेवा शुरू होने की तारीख टलते जाने के बावजूद उन्होंने मौन व्रत जारी रखा। बृहस्पतिवार को सेवा शुरू होने पर उन्होंने मौन व्रत तोड़ा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं और उनको सुविधाएं दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी गुरुकुलानंद कच्चाहारी बाबा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, एड. अनिल रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे, तपन रावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।