मिनी कश्मीर में हवाई सेवा लगातार दूसरे दिन ठप

पिथौरागढ़। नैनीसैनी से पंतनगर और देहरादून के लिए हवाई सेवा मंगलवार को भी रद्द रही। तकनीकी खराबी आने के कारण जहां सोमवार को पिथौरागढ़ आने…

पिथौरागढ़। नैनीसैनी से पंतनगर और देहरादून के लिए हवाई सेवा मंगलवार को भी रद्द रही। तकनीकी खराबी आने के कारण जहां सोमवार को पिथौरागढ़ आने के बाद पंतनगर गया विमान वापस नहीं आ पाया, जिससे पंतनगर से नैनीसैनी और यहां से देहरादून जाने वाले यात्री गंतत्व को नहीं जा सके। वहीं मंगलवार को भी यही दिक्कत बनी रही। एयर हेरिटेज के नैनीसैनी एयरपोर्ट के स्टेशन इंचार्ज सुभाष अंथवाल ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से मंगलवार 22 जनवरी को भी नैनीसैनी से पंतनगर और देहरादून की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई । वहीं विमान सेवा लगातार दूसरे दिन ठप रहने से पहले से टिकट बुक कर चुके यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।