मिनी कश्मीर के योगेश बने ‘ऊर्जा के हीरो’

पिथौरागढ़। लोक संचार एवंम् विकास समिति पिथौरागढ़ के योगेश भट्ट को ऊर्जा बचत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘ऊर्जा के…

yogeah ko kiya mukhya mantri ne sammanit

पिथौरागढ़। लोक संचार एवंम् विकास समिति पिथौरागढ़ के योगेश भट्ट को ऊर्जा बचत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ने ‘ऊर्जा के हीरो’ अलंकरण-2019 से नवाजा गया है।
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्पैक्स संस्था देहरादून तथा हीरो मोटो कॉर्प लि. के माध्यम से ऊर्जस्वी अभियान का संचालन किया गया। योगेश भट्ट को इस कार्य के लिए हरिद्वार जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई। योगेश ने बतौर प्रशिक्षणार्थी रोशनाबाद जेल हरिद्वार के बंदियों को एलईडी बल्ब निर्माण और रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद हरिद्वार जिले के 14 गांवों में 7 वाट के लगभग 55 हजार एलईडी बल्ब, चार बल्ब प्रति परिवार की दर से निशुल्क प्रदान किये गए, जिसके चलते बड़े पैमाने पर विद्युत संरक्षण किया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात इन 14 गांवों के युवक-युवतियां खराब होने वाले बल्बों की खुद रिपेयरिंग कर रोजगार सृजन भी करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित अपने आवास में ‘ऊर्जा के हीरो’ अलंकरण से सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्पैक्स संस्था के वैज्ञानिक डॉ. बृजमोहन शर्मा, हीरो मोटो कॉर्प के सीएसआर प्रमुख विजय सेठी, महानिदेशक यूकॉस्ट डॉ. राजेंद्र डोभाल आदि उपस्थित थे।