अंतिम के पोस्टर पर फैंस ने चढ़ाया दूध, Salman Khan ने दी ये नसीहत

Salman Khan और Ayush Sharma starrer film ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ के poster पर कुछ fans की ओर से दूध चढ़ाने का video viral हो…

milk-video-on-actor-antim-film-poster

Salman Khan और Ayush Sharma starrer film ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ के poster पर कुछ fans की ओर से दूध चढ़ाने का video viral हो रहा है।
Film 26 November को release हुई है। हालांकि poster पर दूध चढ़ाया जाना salman को पसंद नहीं आया और उन्होंने fans से इस तरह दूध बर्बाद नहीं करने की नसीहत दे दी।

इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/CW0FuhKINeS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Salman Khan ने इस video को share करते हुए कहा कि ये दूध उन बच्चों को दे देना चाहिए, जिन्हें इसकी जरूरत है। Salman ने लिखा, ‘कई लोगों को पानी नसीब नहीं होता है और आप ऐसे दूध बर्बाद कर रहे हो। अगर आपको दूध देना ही है तो मेरी सभी fans से गुजारिश है कि इसे गरीब बच्चों को पिलाया जाए जिन्हें ये नहीं मिलता।’


बता दें कि ‘अंतिम’ film में Salman एक सिख police अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि film की opening box office पर उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। पहले दिन इस film ने 4 से साढ़े चार करोड़ रुपये की ही कमाई की। दो दिनों में film ने करीब 10 करोड़ की कमाई की है।

इस film में Salman पहली बार अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं। आयुष ने ‘अंतिम’ में एक gangster का किरदार निभाया है। इस film से TV actress महिमा मकवाना ने भी bollywood में कदम रखा है। महेश मांजरेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। कोरोना महामारी के बीच सलमान खान की ये पहली film है जो सिनेमाघरों में release की गई है। इससे पहले ‘राधे’ को OTT plateform पर release किया गया था। फिलहाल Bigg Boss- season 15 के साथ व्यस्त Salman Khan ‘Tiger-3’ film पर भी काम कर रहे हैं। इसमें अहम भूमिका में Katrina kaif और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।