चंपावत में सैन्य आश्रित संविदा कर्मचारियों ने शुरू किया आंदोलन

  चंपावत, 08 अगस्त 2021- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में काफी लंबे समय से कार्यरत पूर्व सैनिक एवं सैन्य आश्रित संविदा कर्मचारियों द्वारा…

b9bd6f995513676d3eb78a39d7743f07
 

चंपावत, 08 अगस्त 2021- जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में काफी लंबे समय से कार्यरत पूर्व सैनिक एवं सैन्य आश्रित संविदा कर्मचारियों द्वारा 7 अगस्त  से विभागीय संविदा और सातवे वेतनमान का लाभ देने की मांग को ले कर कार्य बहिष्कार  शुरू कर दिया है।

 उक्त मांगो के संबंध में सरकार को निर्धारित प्राणाली द्वारा पूर्व मे कई बार आग्रह किया जा चुका है बावजूद इसके इन कर्मचारियों को इसके लाभ से वंचित रखा गया है। 

लंबे समय से सैनिक कल्याण विभाग में कर्तव्य निष्टा एवं कार्य कुशलता से सेवा देने के उपरांत भी संविदा कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है तथा बार बार महज  आश्वासन दिया जा रहा है जबकि धरातल पर कार्मिकों की न्यायोचित मांगो पर गंभीरता से अमल नही किया जा रहा है।

धरने में हीरा सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा, पूरन चंद्र लोहनी, राज कुमार बिष्ट, पूरन सिंह मेहता, हेमंत वर्मा,जगत सिंह, इंद्र सिंह, मदन सिंह, देवेंद्र कुमार, चम्पा देवी ने कहा की मांगे पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।