पहाड़ की ओर लाये जा रहे मिलावटी मावे की खेप पकड़ी

लोधिया बैरियर पर पकड़ा गया डेढ़ कुंतल मिलावटी मावा अल्मोड़ा:- दीपावली के त्यौहार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वालों ने पहाड़ को अपने…

IMG 20181029 114210

लोधिया बैरियर पर पकड़ा गया डेढ़ कुंतल मिलावटी मावा

IMG 20181029 114302

अल्मोड़ा:- दीपावली के त्यौहार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वालों ने पहाड़ को अपने चपेट में ले लिया है| त्यौहारी सीजन में पहाड़ों की ओर सार्वजनिक वाहनों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है| लोधिया के पास प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने केएमओ की बस से डेढ़ कुंतल मावा बरामद किया| इसमें दो बोरों मे रखे मावे का बिस भी नहीं बना है| एसडीएम विवेक राय ने बताया कि एक बोरे में धौलछीना के हलवाई के नाम बिल बना है तो दो बोरों में धारानौला का नाम लिखा गया है| उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से आ रही केएमओ बस संख्या यूके-04- 0577 में तीन बोरों में रखा गया मावा पकड़ा गया है| इसकी जांच कराई जाएगी, मावे को नष्ट करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी| टीम में एसडीएम विवेक राँय के अलावा खाद्य विभाग के अभीहित अधिकारी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन राम आदि मौजूद थे|

IMG 20181029 114210
————————————-
केएमओ बस में लाया जा रहा था पटाखोॉ से भरा बोरा टीम ने किया बरामद
अल्मोड़ा:- मावा बरामद करने के बाद हल्द्वानी से आ रहे एक अन्य वाहन को रोकने पर उसके पीछे बाक्स में पटाखों से भरा एक बोरा पकड़ा गया| शुरुआत में चालक स्टाफ का सामान होने की दुहाई दी जिसके बाद एसडीएम ने बोरा बरामद कर उसे पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया| साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए|