राहत: मिलम-दुंग मार्ग (Milam dung road) पर पैदल पुलिया 12 घंटे में दुरूस्त

पिथौरागढ़ सहयोगी, 02 जून 2021दो माह से आवाजाही के लिए खतरनाक बने हुए मिलम-दुंग पैदल मार्ग (Milam dung road) पर बने कच्चे पुल को लोनिवि…

milam-dung-road-par-puliya-12-ghante me durast

पिथौरागढ़ सहयोगी, 02 जून 2021
दो माह से आवाजाही के लिए खतरनाक बने हुए मिलम-दुंग पैदल मार्ग (Milam dung road)
पर बने कच्चे पुल को लोनिवि डीडीहाट डिवीजन ने सुरक्षित व सुगम बना दिया है। जिला पंचायत सदस्य की शिकायत का 12 घंटे के भीतर इस समस्या का निवारण किया गया।

मुनस्यारी से मिलम-दुंग पैदल मार्ग पर चिलमधार के निकट बलुवाबगड़ में बना कच्चा पुल टेड़ा हो गया और चलने लायक नहीं बचा था। इस कारण मल्ला जोहार क्षेत्र में माइग्रेशन पर जाने वाले तथा सांई पोलू, बुई, पातो ग्राम पंचायतों के लोगों को 02 किलोमीटर अधिक चलकर इस गधेरे को पार करना पड़ रहा था। मल्ला जोहार के बुर्फू निवासी रमेश बृजवाल ने जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को मंगलवार को समस्या को लेकर पत्र दिया था।

मर्तोलिया ने लोनिवि डीडीहाट के ईई जगदीश प्रसाद थपलियाल को समस्या से अवगत कराया। ईई थपलियाल ने रात को ही संबधित अफसरों को पुल की मरम्मत के निर्देश दिये। बुधवार सुबह एई पीपी गोस्वामी ने अवर अभियंता अजय पाल निराला को मौके पर भेजा। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि पुलिया बन जाने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को सहूलियत होगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos