यूएसए के प्रवासी(migrent) ने क्षेत्र के लिए भिजवाए मास्क

यूएसए के प्रवासी(migrent) ने क्षेत्र के लिए भिजवाए मास्क

IMG 20200519 WA0032

IMG 20200519 WA0032

बेतालघाट सहयोगी- कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता व बचाव को लेकर बेतालघाट के ऊंचाकोट के प्रवासी(migrent) शिवराज सिंह बोहरा ने क्षेत्र में मास्क वितरण किया|

IMG 20200519 WA0026

श्री बोहरा वर्तमान में यूएसए में रहते है और करम सिंह बोहरा स्मृति सरस्वती विद्या मंदिर के संरक्षक हैं|

उन्होंने बेतालघाट क्षेत्र के लिए UANA ( उत्तरांचल एसोसिएशन आफ नॉर्थ अमेरिका) के सहयोग से सरस्वती विद्या मंदिर के माध्यम से मास्क वितरण कराए गए|

सरस्वती विद्या मंदिर बेतालघाट के प्रधानाचार्य भैरव दत्त सत्यवली ने बताया कि कुलवंत सिंह जलाल के सहयोग से मास्क मंगाए गए।

और Quarantine में रह रहे प्रवासियों तथा उन्हें भोजन आदि देने वाले परिवारों हेतु चापड़ के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्या पूजा बुधोडी को 50 मास्क, ग्राम अमेल हेतु शेखर फुलारा को 50 मास्क कु0 पूजा रावत को
10 मास्क ग्राम ऊचाकोट,पाली, आम बाड़ी, घोड़िया हल्सो के लिए कुलवंत जलाल को 200 मास्क दिए। आगे भी आवश्यकतानुसार मास्क वितरण की व्यवस्था जारी रहेगी ।उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया