पिथौरागढ़। शराब के नशे में आपसी विवाद के बीच एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलुवाकोट थाना क्षेत्र की है।
मंगलवार को पुष्कर निवासी पय्यापौड़ी ने 112 के जरिए थाना बलुवाकोट में सूचना दी गई कि ग्राम पय्यापौड़ी के ही निवासी कपिल सिंह ने उसके भाई की हत्या कर दी है। इस पर थाना बलुवाकोट से एसआई मीनाक्षी देव और जौलजीबी थाने से प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली, जिसमें पता चला कि कपिल सिंह उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र जोगा सिंह द्वारा शराब के नशे में आपसी विवाद के चलते बहादुर सिंह बोरा उम्र 55 वर्ष पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस टीम ने कपिल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मृतक का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी धारचूला भेजा गया।