उन्होंने इस बीमारी को रोकने के लिये महानगरों(Metros) से पर्वतीय क्षेत्र को आने वाले समस्त यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गाड़ियों में छिड़काव अनिवार्य रूप से कराने के आदेश समस्त राज्य सरकारों को निर्गत करने की महति कृपा करें ।
दिल्ली आदि महानगरों (Metros)से पहाड़ों को आने वाले यात्रियों के पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही मिले यात्रा की अनुमति
Metros