उत्तराखंड में 4 जिलों के लिए मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मानसून के आने के साथ उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है लेकिन बरसात रुकने के बाद अब लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी…

मानसून के आने के साथ उत्तराखंड में जमकर बारिश हो रही है लेकिन बरसात रुकने के बाद अब लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है। मैदानी और पर्वतीय शहरों में तापमान काफी बढ़ गया है। तापमान बढ़ने से लोगों को फिर से गर्मी का एहसास हो रहा है।


इसी बीच उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट भी सामने आया है। उत्तराखंड में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में सोमवार को अच्छी बारिश के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा दोपहर बाद देहरादून में धूप भी खिली रही।


इसके बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। उमस के चलते लोगों को स्किन संबंधी समस्याएं भी झेलनी पढ़ रही हैं। मौसम साफ होने से देहरादून का तापमान 3.02 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। सोमवार को जहां तापमान 30.6 डिग्री था वहीं मंगलवार को यह तीन डिग्री ज्यादा यानी 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


अन्य जिलों एवं शहरों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री तक इजाफा हुआ। उधर, शाम के वक्त रायपुर, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार बाईपास, सहस्त्रधारा रोड समेत अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं रायपुर रोड पर तेज बौछारें पड़ी। जिससे उमस से राहत मिली।


यह है उत्तराखंड का
मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और चंपावत जिलों के लिए बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।