14 राज्यों के लिए मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, इस राज्य में आज बंद किए गए स्कूल

आज दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। हालांकि मानसून अभी भी सक्रिय है और अच्छी धूप भी खिली…

Know what will be the weather condition in the country on July 27, heavy rains are expected in 11 states, know all the updates

आज दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। हालांकि मानसून अभी भी सक्रिय है और अच्छी धूप भी खिली हुई है। मौसम विभाग ने आज शाम तक दिल्ली में मौसम के बदलाव होने की आशंका जताई है।भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज यानि 27 अगस्त को गुजरात में सभी प्राथमिक स्कूल बंद रखें गए है। दिल्ली समय 14 राज्यों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है।


वही बारिश को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का भी आदेश दिया जा रहा है। राजस्थान में 60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तूफान की चेतावनी भी दी गई है और गुजरात में आज और अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है। गुजरात में तीन दिनों से लगातार बारिश हो भी रही है जिसकी वजह से हालत भी बिगड़ गए हैं। गुजरात सरकार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। मध्य प्रदेश में भी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


दिल्ली में भी अगले तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा 31 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और बादल भी छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं चलने से उम्र से राहत मिलेगी। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है।


कई राज्यों में तूफान और तेज हवाओं की संभावना मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में तूफान और तेज हवाओं की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि राजस्थान में आज और कल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान आ सकता है। गुजरात, महाराष्ट्र, और पश्चिम बंगाल में 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है।