उत्तराखंड में मौसम विभाग में जारी किया येलो अलर्ट, लोगों से की अपील संवेदनशील इलाकों में न जाए

देश के अधिकतर जिलों में मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तरकाशी…

Meteorological department issued yellow alert in Uttarakhand, appealed to people not to go to sensitive areas

देश के अधिकतर जिलों में मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तरकाशी , टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

387 सड़के बंद हैं, 62 को खोल दिया गया

प्रदेश भर में भारी वर्षा के कारण अब तक 387 सड़के बंद कर दी गई हैं जिसमें से 62 सड़के अभी खोली गई हैं। गढ़वाल मंडल में सभी जनपदों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है लेकिन फिलहाल कोई खतरे की बात नहीं है। जबकि कुमाऊं में सिंचाई खंड अल्मोड़ा के अंतर्गत विगत चार दिनों से भारी बारिश होने के कारण कोसी, पनार आदि नदियों, गधेरे उफान पर हैं।