उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में मानसून के आगमन से पूर्व मौसम विभाग ने अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल,तथा चंपावत जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी का अलर्ट जारी कर दिया…

n6180280121718605127698dabb8acdf1509f1ed30489a655f5c08f976af6922e482cd24ab2e6dbc608a758

उत्तराखंड में मानसून के आगमन से पूर्व मौसम विभाग ने अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल,तथा चंपावत जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी का अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 24 से 26 जून को उत्तराखंड के चंपावत, पिथौरागढ और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। और 29 जून को बिजली चमकने के साथ आंधी, तीव्र से बहुत तीव्र दौर और तेज हवाएं (40 से 50 किमी प्रति घंटे) उत्तराखंड की पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर 27, 28 और 30 तारीख को होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तराखंड के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना बिजली चमकने के साथ आंधी, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र आंधी आने की संभावना व्यक्त की है।