मौसम विभाग ने मानसून को लेकर किया अलर्ट, इस वर्ष होगी अधिक बारिश

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देशवासियों को अभी से मानसून को लेकर अलर्ट करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष भी जून के पहले हफ्ते में…

661d185ad493c up weather update 13 april 2024 rain with strong wind possibility read imd rainfall alert 133500530 16x9 1

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देशवासियों को अभी से मानसून को लेकर अलर्ट करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष भी जून के पहले हफ्ते में मॉनसून दस्तक देगा और सितंबर तक जारी रहेगा, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मॉनसून सीजन में अधिक बारिश हो सकती है, जिसका असर पहाड़ी राज्यों पर पड़ेगा।

हालांकि अच्छी बारिश किसानों को आर्थिक रूप से फायदा तो देगी लेकिन बहुत अधिक बारिश नुकसान भी पहुंचा सकती है, इसलिए मौसम विभाग ने देश भर में राज्य सरकारों, किसानों और लोगों को सतर्क रहने और बचाव के लिए पहले से तैयारी करने की सलाह दी है