मौसम विभाग ने दिया अपडेट, अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, झुलस जाएगी पूरी धरती

मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी की साफ आशंका जताई है। आईएमडी का कहना है कि अप्रैल से जून के बीच इस बार 10…

IMG 20240404 WA0016

मौसम विभाग ने इस बार भीषण गर्मी की साफ आशंका जताई है। आईएमडी का कहना है कि अप्रैल से जून के बीच इस बार 10 से 20 दिन लू की ऐसी मार पड़ेगी कि हर कोई बेहाल हो जाएगा और इसके लिए लोगों को पहले से ही तैयार होने की जरूरत है। आपको बता दे कि इन तीन महीनों के दौरान लू के दिनों की संख्या 4 से 8 के बीच रहती है।

बताया जा रहा है कि अप्रैल से जून के दौरान देश के मध्य एवं पश्चिमी राज्यों में सर्वाधिक गर्मी पड़ेगी। इससे पहले के दिनों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

इस दौरान पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगेगा। आम चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) पहले ही चुनाव में लगे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर चुका है।

आयोग का कहना है कि अब तक 200 से अधिक जिलों ने हीट एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। बाकी जिले भी इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो ज्यादा गर्मी के कारण नेताओं की जनसभाओं में आने वाली भीड़ कम हो सकती है।