ग्रामीणों की समस्याओं (problems of villagers) के निराकरण को अधिकारियों से मिले धर्म निरपेक्ष युवा मंच के सदस्य

problems of villagers

IMG 20201216 WA0025

Members of secular youth forum met with officials to solve the problems of villagers

problems of villagers

अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2020-ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं(problems of villagers) को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच के सदस्यों ने अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की|

IMG 20201216 WA0024

संयोजक विनय किरौला ने बताया कि उनकी टीम द्वारा गांव चलो अभियान के तहत भैसियाछाना ब्लाक के ग्राम सभा नैनी,न्योली,हरड़ा क्षेत्रों में जाकर बैठक की।
जिसमें ग्रामीणों द्वारा कृषि कार्यों में विभाग की तरफ से विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की बात की।

मंच द्वारा उनकी समस्याओं (problems of villagers)को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का वादा किया और मंच के साथ समस्त क्षेत्रवासी मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह से मिले।

उन्होंने बताया कि सीएओ प्रियंका सिंह ने शीघ्र ही इन क्षेत्रों में कृषि मेले का आयोजन कराने का आश्वाशन दिया है| जिसमें ग्रामीणों को उन्नत किस्म के बीजों, कृषि यन्त्र उपलब्ध कराये जायेंगे।साथ ही उधान एवं मत्स्य की भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा नैनी से न्योली तक 2.5 किलोमीटर मोटर मार्ग में डामरीकरण ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत की उन्होंने तुरन्त अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोनिवि से दूरभाष पर बात की जिस पर उन्होने बजट का अभाव बताकर उक्त रोड का डामरीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करवाने का आश्वासन दिया।


मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि ”रीठागाढ़ क्षेत्र नदी से लगा होने के कारण यहां कृषि, बागवानी, सब्जियों,इत्यादि कि अपार संभावनाएं हैं,बस जरूरत है तो सरकार की विभिन्न योजनाओं का धरातल पर आकर मूलभूत सुविधाओं का प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराना।”

उन्होंने कहा कि ”धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में समस्त ग्रामीण पुरजोर मांग करते हैं कि शीघ्र ही कृषि सम्बन्धित समस्याओं (problems of villagers)का निराकरण किया जाये तथा डामरीकरण का कार्य भी शीघ्रता से पूरा हो”

इस अवसर पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,ग्राम प्रधान न्योली रेखा देवी,ग्राम प्रधान हरड़ा नवीन सिंह रावत,ग्राम प्रधान जींगल दरबान सिंह,जगदीश राम,मोहन सिंह, विनोद जोशी,मोहन सिंह,भुवन चंद्र, भगवान सिंह,बसन्त बल्लभ भटृ,आनन्द अंडोला,प्रेम सिंह,विनोद चंद्र,दीपा जोशी,राजन सिंह खनी,विनोद चंद्र जोशी,हर सिंह रावत,राकेश अंडोला,नवीन चंद्र,राजेंद्र सिंह खनी,जीवन चंद्र जोशी,गणेश सिंह,विक्रम सिंह, सोबन सिंह,किशन सिंह,मदन सिंह, गोकुल चंद्र,नवीन अंडोला,सोबन राम,गुंसाई सिंह, पान सिंह,महेश लाल,कुंदन सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए youtube शब्द को क्लिक करें और पाएं उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचार