500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर एक मैसेज हो रहा है viral, सिर्फ 3 दिन का ही हैं समय, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

केंद्र सरकार (Central Government) ने साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद सभी लोगों को नोट…

message-regarding-old-notes-of-500-and-1000-rupees

केंद्र सरकार (Central Government) ने साल 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद सभी लोगों को नोट वापस करने के लिए काफी परेशान होना पड़ा था। हाल ही में (Social Media) पर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को लेकर एक message viral हो रहा है। इस message में लिखा है कि अगर आपके पास अभी भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं तो आप उनको February महीने के आखिर में वापस कर सकते हैं।


वापस कर सकते हैं पुराने नोट


आपको बता दें इन दिनों social media पर कई तरह के virus message और video देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी post के बारे में बताएंगे, जिसमें लिखा है कि आप सभी पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस कर सकते हैं।
3 दिन का है समय
इस viral message में यह भी लिखा है कि 3 दिन सभी bank को पुराने नोट लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए किसी भी तरह की कोई जांच नहीं की जाएगी। इसके साथ ही आपसे कोई भी detail नहीं मांगी जाएगी।


किस तारीख को बदलाव सकते हैं नोट


इस message में नीचे आखिर में लिखा है कि ग्राहक अपने पुराने नोटों को 29 February से लेकर 31 February के बीच में बदलवा सकते हैं। इन 3 दिन बैंक सिर्फ पुराने नोटों को बदलने की
वजह से खुले रहेंगे।


PIB ने किया tweet


PIB ने जब इस viral message को देखा तो उसके बाद में उन्होंने अपने official Twitter handle पर इस message को करते हुए लिखा कि इस तरह के message को भेजकर खुद को शर्मिंदा न करें।

आप भी इस तरह की message की कर सकते हैं शिकायत


अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का message आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए fact check करा सकते हैं। आप PIB के जरिए fact check करा सकते हैं। इसके लिए आपको official link https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है‌ इसके अलावा आप watsapp number +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी video भेज सकते हैं।