मेरी माटी मेरा देश(Meri Mati Mera Desh): अल्मोड़ा के सल्ला रौतेला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र घनश्याम पाठक को किया सम्मानित

Meri Mati Mera Desh: Ghanshyam Pathak, son of a freedom fighter, was honored at Salla Rautela in Almora. अल्मोड़ा- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर…

Screenshot 2023 0811 212601

Meri Mati Mera Desh: Ghanshyam Pathak, son of a freedom fighter, was honored at Salla Rautela in Almora.

अल्मोड़ा- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा (Meri Mati Mera Desh)देश कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड-हवालबाग के ग्राम पंचायत सल्ला रौतेला में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भवानी शंकर पाठक के ज्येष्ठ पुत्र धनश्याम पाठक को खण्ड विकास अधिकारी केशर सिंह बिष्ट एवं ग्राम प्रधान सुशीला पाठक द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर’ सम्मानित किया।

Screenshot 2023 0811 212601
Meri Mati Mera Desh


प्रा० पा० सल्ला रौतेला में स्थापित जिला फलकम के निकट ग्रामवासियों द्वारा पंचप्रण शपथ ली।
प्रा० पा० के निकट पौधारोपण कार्य किया गया। वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत ( स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. भवानी शंकर पाठक के ज्येष्ठ पुत्र घनश्याम पाठक, कनिष्ठ पुत्र मोहन चन्द्र, सेवानिवृत्त ओडनरी कैप्टन नन्दा बल्लभ पाठक, हरीश चंद्र पाठक नायब सूबेदा (सेवानिवृत्त) मोहन जोगी, प्रवीन चंद्र पाठक को साल ओढ़ाकर एवं पुप्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र पाठक, गणेश चंद्र पाठक, ग्राम विकास अधिकारी उमापति पाण्डे, कमला जोशी सहित अनेक ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


मेरी माटी मेरा देश(Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के तहत ही ग्राम पंचायत बल्टा से शहीद भूपाल सिंह मेहता जो कि एस० एस० बी० में उप निरीक्षक पद पर आसाम में शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में क्षेत्रक मुख्यालय एस. एस. बी. अल्मोडा जवान ग्राम बल्टा से मिट्टी लेकर वि० ख०-हवालबाग पहुंचे। जहाँ विकासखण्ड में उनका स्वागत किया गया तथा मिट्टी संग्रहण की गयी। जहां विकासखंड के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।