रानीखेत में 19 जनवरी को होगा राष्ट्रीय एकता मिनी मैराथन का आयोजन,आप भी करा सकते हैं पंजीकरण

रानीखेत में 19 जनवरी को होगा राष्ट्रीय एकता मिनी मैराथन का आयोजन,आप भी करा सकते हैं पंजीकरण

Life Certificate

रानीखेत सहयोगी – कुमाऊं रेजीमेंटल केंद्र रानीखेत द्वारा पर्यटक नगरी रानीखेत मे आगामी 19 जनवरी को राष्ट्रीय एकता मिनी मैराथन 2020 का आयोजन किया जा रहा है.


केंद्र के प्रशिक्षण कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 19 जनवरी को प्रस्तावित मैराथन नरसिंह मैदान में प्रातः 11 बजे चार वर्गों में आयोजित होगी.

जिसमें 19-40 आयु वर्ग के लिए 10 किमी, 12-18 आयु वर्ग के लिए पांच किमी, 41-50 आयु वर्ग के लिए चार किमी व 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए तीन किमी की दौड़ आयोजित होगी. मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 18 जनवरी तक केआरसी प्रशिक्षण कार्यालय में नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. बिना पंजीकरण के मैराथन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.