अहंकारी रावण की लंका हुई खाक, मेलगांव की रामलीला में लंका दहन का हुआ सजीव मंचन

भाजपा नेता सुभाष पांडेय सहित कई अतिथियों ने की रामलीला में शिरकत अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव मेलगांव में इन दिनों रामलीला की धूम मची…

IMG 20181102 WA0078

भाजपा नेता सुभाष पांडेय सहित कई अतिथियों ने की रामलीला में शिरकत

IMG 20181102 WA0082
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव मेलगांव में इन दिनों रामलीला की धूम मची हुई है,गुरुवार की रात लंकादहन का सजीव मंचन ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी|

IMG 20181102 WA0078
शबरी के खट्टे मिठ्ठे बेर खाकर श्रीराम सीता की खोज में गये, लंका में हनुमान ने अक्षय कुमार को मारा इसके बाद मेघनाद ने हनुमान को रावण परिवार में ले गये फिर बन्दर की पूछ में आग लगा दी, हनुमान ने लंका जला दी, दर्पण संस्था ने भी इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये|

IMG 20181102 WA0080

कार्यक्रम में भाजपा नेता शुभाष पांडेय ने लोगों से भगवान राम के आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि तमाम कष्टों और दिक्कतों के बावजूद राम ने मर्यादा नहीं छोड़ी जिसके चलते सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है| उन्होंने रामलीला के आयोजन के लिए रामलीला कमेटी व आयोजकों की सराहना की और सीमित संशाधनों के बावजूद इस आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी|

IMG 20181102 WA0077
कार्यक्रम में दीवान राम, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जोशी, बसन्त पांडेय, नन्दा बल्लभ, हरीश जोशी, किशन जोशी, त्रिलोक राम, गोधन राम, एलडी जोशी, गणेश पांडेय सहित भारी संख्या में दशक मौजूद रहे| मंचन के बीच में हासपरिहास के कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों ने भी खूब तालियां बटोरी|