मेलगांव की रामलीला:: लक्ष्मण शक्ति प्रसंग देख भावुक हो गए दर्शक

Melgaon Ramleela: The audience became emotional after watching the Laxman Shakti incident मेलगांव की रामलीला:: लक्ष्मण शक्ति प्रसंग देख भावुक हो गए दर्शक दन्यां, 06…

Melgaon Ramleela: The audience became emotional after watching the Laxman Shakti incident

मेलगांव की रामलीला:: लक्ष्मण शक्ति प्रसंग देख भावुक हो गए दर्शक

दन्यां, 06 नवंबर— 2023—सरयू घाटी में स्थित मेलगांव में रामलीला महोत्सव के आठवें दिन लक्ष्मण शक्ति और हनुमान का संजीवनी बूटी लाने का सजीव चित्रण किया गया।

Melgaon Ramleela


अंगद रावण संवाद के बाद युद्ध तय हो गया। रावण ने मेघनाद को और राम ने लक्ष्मण को लड़ने के लिए भेजा। घनघोर युद्ध के बाद मेघनाद ने शक्ति बाण चला कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया।
हनुमान पहले लंका से सुषेण वैद्य को लाते हैं फिर द्रोणांचल पर्वत से संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को जीवित करते हैं।राम का अभिनय निशा पांडे ने लक्ष्मण का करिश्मा पाण्डेय ने मेघनाद का अभिनय नीरज जोशी ने हनुमान का सुरेश पांडे ने रावण का एलडी जोशी ने सुषेण वैद्य का विद्या जोशी ने और पार्श्व गायन पूजा जोशी ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष नंदाबल्लभ जोशी, संयोजक दिनेश जोशी, हरीश जोशी, गोपाल जोशी, रमेश चंद्र जोशी, हंसा दत्त पाण्डेय, धर्मानंद जोशी, भीम सिंह बिष्ट, केशर सिंह, तेज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।