अल्मोड़ा के कारखाना बाजार स्थित नितिन कम्युनिकेशन की दूसरी ब्रांच कल खुलने जा रही है। यह ब्रांच माल रोड में खुल रही है। विधायक मनोज तिवारी कल यानि 1 नवंबर को इसका उदघाटन करेंगे।
नितिन कम्युनिकेशन के संचालक नितिन गुप्ता ने कहा कि अल्मोड़ा में कुछ समय पहले उन्होंने कारखाना बाजार में नितिन कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल शॉप खोली थी और 5 सालों ने लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया और इसी का नतीजा है कि महज 4 साल में नितिन कम्युनिकेशन अपनी दूसरी ब्रांच की मेगा लांचिंग कर रहा है।
नितिन गुप्ता ने बताया कि उनके इस नए प्रतिष्ठान में सभी कंपनियों के मोबाइल के साथ ही फ्रिज,वॉशिंग मशीन,ओवन,म्यूजिक सिस्टम और सभी प्रकार के इलैक्ट्रानिक उत्पाद आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध रहेगें।
नितिन ने बताया कि त्यौहारी सीजन में कई तरह की स्कीम उनके द्धारा चलाई जा रही है। उनके प्रतिष्ठान से कोई भी उत्पाद खरीदने पर स्क्रेच कार्ड दिया जा रहा है और इस स्क्रेच कार्ड पर 7 सौ रूपये से लेकर 10 हजार तक का कैश प्राइज हाथों हाथ दिया जाएगा।कंपनी के आफर,कैशबैक की घोषणा कल लांचिग के बाद की जाएगी।