Almora :: उत्तरायणा हॉस्पिटल पपरशैली में मेगा हेल्थ शिविर 22 को, यह विशेषज्ञ डाक्टर रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के सहयोग से उत्तरायणा हाँस्पीटल पपरसेली में 22 दिसंबर को मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर स्वर्गीय लीलाधर भट्ट स्मृति के तहत आयोजित किया जा रहा है ‌।
शिविर में एनएचआई के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डां. ओपी यादव जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं को देखेंगे। वहीं मधुमेह विशेषज्ञ डा. वैभव पालीवाल, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.इम्तियाज फारुकी, आर्थोपेडिक सर्जन डा. दीपक भट्ट, फीजियोथेरेपिस्ट डा. दीपिका आदि विशेषज्ञ मरीजों का परीक्षण करेंगे।
शिविर में सभी बेसिक परीक्षण, ईसीजी और एक्सरे तथा दवा वितरण किया जाएगा।
शिविर के आयोजन में एनएचआई नई दिल्ली के अलावा उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन‌ अल्मोड़ा, सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़,व हिमालय मेडिकल अल्मोड़ा द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि शिविर 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9997846633, 9412924923, 9810288458 पर संपर्क करने को कहा है।

Public hearing

mega health camp 22 in Uttarayana Hospital Papparseli Almora, these specialist doctors will be present

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के सहयोग से उत्तरायणा हॉस्पिटल पपरशैली में 22 दिसंबर को मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर स्वर्गीय लीलाधर भट्ट स्मृति के तहत आयोजित किया जा रहा है ‌।

शर्मनाक : पहले लड़कियों की खींची अश्लील फ़ोटो, फिर वसूले लाखों रुपये, लड़कियों ने ऐसे लिया बदला


शिविर में एनएचआई के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डां. ओपी यादव जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं को देखेंगे।

Google में गलती से भी ना सर्च करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है jail

वहीं मधुमेह विशेषज्ञ डा. वैभव पालीवाल, लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.इम्तियाज फारुकी, आर्थोपेडिक सर्जन डा. दीपक भट्ट, फीजियोथेरेपिस्ट डा. दीपिका आदि विशेषज्ञ मरीजों का परीक्षण करेंगे। शिविर में सभी बेसिक परीक्षण, ईसीजी और एक्सरे तथा दवा वितरण किया जाएगा।


शिविर के आयोजन में एनएचआई नई दिल्ली के अलावा उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन‌ अल्मोड़ा, सीमांत सेवा फाउंडेशन पिथौरागढ़,व हिमालय मेडिकल अल्मोड़ा द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

Nainital- Bhowali पुलिस ने किया हत्या के मामले का पर्दाफाश, चार युवक हिरासत में


उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि शिविर 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9997846633, 9412924923, 9810288458 पर संपर्क करने को कहा है।

Almora
Almora