Meeting with CM Rawat, Deputy Chairman of Tea Development Board Govind Pilkhawal, expressed gratitude
अल्मोड़ा, 08 दिसंबर 2020- उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (cm rawat)से मुलाकात की|
देहरादून में सीएम आवास में मुलाकात के दौरान चाय विकास बोर्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने सीएम रावत का आभार जताया|
पहल :- यहां शुरू हुआ फिट इंडिया अभियान (Fit India campaign), पढ़ें पूरी खबर
पिलख्वाल ने कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे|
उन्होंने कहा कि चाय के क्षेत्र में उत्तराखंड को आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा साथ कि चाय बागवानी से जुड़े काश्तकारों कि समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जायेगा और उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह बिष्ट, लोकेश कालाकोटी, हरीश बनकोटी, दीपक बिष्ट आदि भी थे|