shishu-mandir

कंडी मार्ग निर्माण के लिए बैठक कर बनेगी रणनीति।

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर। उत्तरा कार्यालय।

प्रदेश सरकार द्वारा कंडी सड़क को आम यातायात हेतु खोलने तथा सड़क निर्माण के प्रस्ताव को खारिज किये जाने के प्रस्ताव से प्रदेश की जनता हतप्रभ है जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वन मंत्री हरक सिंह रावत इस सड़क के निर्माण तथा आम यातायात हेतु खोलने को अपनी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता गिनाते रहे हैं तथा इस सम्बनध में मुख्यमंत्री पद संभालने के प्रथम प्रेस से लेकर अभी तक कई बार सार्वजनिक रूप से सड़क निर्माण के सम्बन्ध में बयानवाजी करते रहे हैं। यह कहना है राज्य आंदोलनकारी रहे प्रभात ध्यानी का।
राज्य आन्दोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि राज्य निर्माण आन्दोलनकारी मंच द्वारा कंडी सड़क को आम यातायात हेतु खोलने की मांग को लेकर एक 8 सितम्बर 2019 रविवार को नगरपालिका सभागार में प्रातः 11 बजे से एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया है। राज्य आन्दोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से कुमांयु -गढ़वाल मंडल जहां आपस में सीधे सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा वहीं कम दूरी होने के कारण आम लोगों का समय, पैसा, व्यापार, पर्यटन तथा पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य आन्दोलनकारी मंच ने रामनगर नगर एवं ग्रामीण क्षेेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक-राजनैतिक-व्यापारिक-छात्रसंगठनों आदि संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक में पहुंचने की अपील की है।