Almora- अल्मोड़ा स्थित राजकीय संग्रहालय को मल्ला महल परिसर में स्थानांतरित करने पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने मल्ला महल के कार्यों की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट में की। बैठक में गोविंद वल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय को मल्ला महल परिसर…

Discussion was held on shifting the State Museum

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना ने मल्ला महल के कार्यों की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट में की। बैठक में गोविंद वल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय को मल्ला महल परिसर में स्थानांतरित करने के लिए विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान मल्ला महल के संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों के द्वितीय एवं तृतीय चरण के कार्यों पर भी चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय एवं तृतीय चरण के कार्यों की डीपीआर बनाते हुए ध्यान रखा कर कि मल्ला महल के वास्तविक स्वरूप में कोई कमी न आए। इस दौरान उन्होंने विषय विशेषज्ञों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि गैर जरूरी निर्माण से बचा जाए तथा पैसे का दुरुपयोग न किया जाए।

मल्ला महल में बनने वाली गैलरी के बारे में भी चर्चा की गई तथा गैलरी निर्माण में जनपद के जनमानस से भी सुझाव लेने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ चंद्र सिंह चौहान, पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, आर्ट कंजरवेटर अनुपम साह, पब्लिक स्पेस डिजाइनर नवीन पांगती, इतिहासकार वीडीएस नेगी समेत अन्य उपस्थित रहे।