अल्मोड़ा के नागरिकों की बैठक होगी कल,नगर के विरासत को संरक्षित होने पर होगी चर्चा

meeting of the citizens of Almora

Betalghat

There will be a meeting of the citizens of Almora tomorrow, there will be a discussion on preserving the heritage of the city

अल्मोड़ा,29 अक्टूबर 2020— नगर पालिका अल्मोड़ा की ओर से नागरिकों की एक अहम बैठक शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक अपराह्न 2 बजे से होगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि बैठक में ऐतिहासिक अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा करने के साथ ही मल्ला महल के जीणोद्धार कार्य और लोगों के सवाल के साथ ही वर्तमान राजकीय संग्राहलय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाओं पर विचार विमर्श् किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस बैठक में उपस्थि​त होने की अपील की है।