At the meeting of Congress Hawalbagh block, the workers gave the message of being united
अल्मोड़ा, 19 दिसंबर 2020- कांग्रेस(Congress) कमेटी की ब्लॉक हवालबाग की बैठक चितई में हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का संदेश दिया गया|
बैठक में संगठन की मजबूती मुख्य विषय रहा और सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 फतह के लिए एकजुट रहने को कहा गया|
वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ा जाना पहला लक्ष्य होना चाहिए। कांग्रेस(Congress) जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे एवं पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं की बात और राय को भी सुना।
हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई ने भी लोगों को मार दिया है।और लोग इस सरकार को उखाड़ फैंकना चाहते हैं|
वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, बूथ कमेटियों का गठन, गांव- गांव तक वर्तमान भाजपा सरकार की असफलताओं को ले जाने,महंगाई बेरोजगारी आदि मुद्दों पर चर्चा की। यही नहीं निष्क्रियता को गंभीरता से लेते हुए ऐसे पदाधिकारियों को आचरण में सुधार लाने की नसीहत भी दी गई|
उत्तराखण्ड ब्रेकिंग – एक और महिला को गुलदार (leopard attack) ने बनाया निवाला
इस मौके पर Congress महिला जिला अध्यक्ष लता तिवारी, संजय दुर्गापाल, चंदन सिंह भोज, बिशन सिंह, भूपेन्द्र भोज , प्रधान संगठन अध्यक्ष धीरेन्द्र गैलाकोटी, जगदीश सिंह लटवाल, दीवान सिंह, पूर्व ब्लाँक प्रमुख रमेश भाकुनी, कुलदीप सिंह, लोकेश बिष्ट, प्रशांत पवार, नरेन्द्र सिंह मेहता, दीपक कुमार, देवेन्द्र बिष्ट आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे|
उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजा वीडियो अपडेट