स्वच्छता को लेकर पर्यावरण संस्थान और व्यापारियों के मध्य हुई बैठक, संस्थान द्वारा हर प्रतिष्ठान में डस्ट बिन दिए जाने पर बनी सहमति

Meeting between environmental institute and businessmen regarding cleanliness, agreement agreed to give dust bin in every establishment by the institute

vyapar

अल्मोड़ा। जीबी पंत राष्ट्रीय पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के ग्रामीण तकनीकि परिसर(Rural technical campus) में संस्थान के वैज्ञानिकों और कोसी बाजार के व्यापारियों की बीच एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कूड़ा निस्तारण(Garbage disposal) और स्वच्छता को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें व्यापार मंडल ने कोसी बाजार में शौचालय (Toilets in Kosi Bazar)नहीं होने और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की समस्या उठाई।
व्यापारियों ने मांग की कि स्वच्छता अभियान(Cleanliness drive) को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगा। व्यापारियों ने प्रत्येक दुकानदार(Every shopkeeper) को डस्टबिन (Dustbin)उपलब्ध कराने के साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए अपनी ओर से सहयोग देने की मांग की। जिस पर संस्थान के वैज्ञानिक डा. सतीश चन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन(Assurance) दिया गया।
बैठक में कोसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, सचिव नवीन जोशी,कोषाध्यक्ष दिग्विजय मेहता,बलवीर बिष्ट, दिनेश जोशी,गोविंद व उपसचिव के अलावा संस्थान की ओर से डीएस चौहान,डीएस बिष्ट,मुकेश देवराड़ी,दीप्ति भोजक, महेश राम,संजीव आर्या आदि मौजूद थे।

must read it

https://uttranews.com/2019/10/24/there-is-an-attractive-discount-on-computer-purchases-before-dhanteras-and-diwali-computers-are-available-here-at-zero-percent-interest/

also read it

https://uttranews.com/2019/10/24/5-day-holiday-declared-for-deepawali-festival-educational-institutions-will-remain-closed-from-26-to-30/