टनकपुर के श्यामलाताल में डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक

टनकपुर से कुछ दूर स्थित श्यामलाताल में डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में चर्चा की गई कि किसान की इनकम बढ़ाने वाली…

IMG 20191107 WA0024

टनकपुर से कुछ दूर स्थित श्यामलाताल में डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में चर्चा की गई कि किसान की इनकम बढ़ाने वाली योजनाओं को प्राथमिक में रखने के साथ अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाली योजनाओं को प्रथम वरीयता प्रदान करें जिससे क्षेत्र का विकास होने के साथ पलायन पर भी अंकुश लग सके।
उन्होंने सिंचाई विभाग को श्यामलाताल के साथ उससे लगे रूद्रपंडा ताल और अत्तरपंडा ताल को भी विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को श्यामलाताल के पास स्थापित गैस गोदाम को ग्रोथ सेन्टर में तब्दील करने और उसमें ट्रैनिंग हाल, प्रोसेस यूनिट, शो रूम, बिक्री केन्र्द के निर्माण से पूर्व काश्तकारों को विश्वास में लेकर उन्हें योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तीन माह में कैम्पिंग और वोटिंग प्रारम्भ करने और उससे पूर्व ग्राम पर्यटन समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग को वोटिंग से पूर्व ताल के चारों ओर डिसरविंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आर्गेनिक फार्मिग, होम स्टे, कैफिटेरिया, वाटर स्पोट्स आदि को विकसित करने हेतु योजनाओं का प्रारूप/प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश कन्सलटैंट एजेंसी आईपी ग्लोबल को दिये।
उन्होंने कन्सलटैंट एजेंसी को 1.50 किमी. एरिया में रिंग रोड, पैदल रोड़ और बाईकिंग रोड़ के साथ व्यू पाइंट, लगभग 15 का ट्रैक रूट, वाटर स्पोट्स, हर्वल गार्डन, जंगल कैम्पिंग, वर्ल्ड वाचिंग, टेलीमेडिसिन के साथ क्षेत्र की सोसल, इकोनोमिकी सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूर्व में स्थापित टीआरसी का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम दयानन्द सरस्वती, एपीडी विम्मी जोशी, ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी, एडी डेरी एनएस डुगरियाल, प्रबंधक दुग्ध राजेश मेहता, भेषज के राकेश वर्मा, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, उद्यान अधिकारी एनके आर्या, लाइवलीहुड कन्सलटैन्ट राकेश तिवारी, रीजनल प्लानर फाल्गुनी टेलर, आईपी ग्लोवन के अमरेश मिश्रा, अजय जायसवाल आदि उपस्थित थे।