meet in kalbisht dana golu mandir gairar tomorrow
अल्मोड़ा, 26 मार्च 2022- कलबिष्ट डाना गोलू गैराड़ धाम (kalbisht dana golu mandir gairar) में कल यानि रविवार 27 मार्च को मंदिर परिसर में आम बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह बैठक रविवार सुबह 11 बजे से होगी जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। मंदिर समिति के संरक्षक देव सिंह पिलख्वाल ने बताया कि बैठक की तिथि पूर्व में तय कर दी गई थी। बैठक स्थगित होने संबंधी सूचनाएं भ्रम पैदा कर रही हैं। लेकिन बैठक पूर्व प्रस्तावित तिथि को ही होगी।
उन्होंने कहा कि 12 फरवरी 2022 को 5 वर्षीय पंजीकरण खत्म हो गया था जिसका नवीनीकरण कर दिया गया है। उन्होंने सभी सदस्यों से इस आम बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।(कलविष्ट डाना गोलू गैराड़ धाम (kalvisht dana golu mandir gairar)