मेरठ में मर्चेंट नेवी से जुड़े सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन जेल में पहुंचने के बाद भी मुस्कान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही। नशे की गहरी लत के कारण उसने जेल प्रशासन से ड्रग्स की मांग की, जिसे ठुकरा दिया गया। इसके बाद मुस्कान ने खाना-पीना छोड़ दिया, जिससे जेल प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, मुस्कान और साहिल दोनों नशे के गंभीर आदी हैं और ड्रग्स न मिलने के कारण उन्हें गंभीर निकासी लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। साहिल ने जेल में हंगामा करते हुए मारिजुआना की मांग की, जबकि मुस्कान ने “मॉर्फिन इंजेक्शन” की जिद पकड़ ली। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करते थे, जिसके कारण अब जेल में उन्हें बेचैनी होने लगी। जेल के नशा मुक्ति केंद्र ने उनकी स्थिति पर नजर रखते हुए इलाज शुरू कर दिया है ताकि उनकी हालत को नियंत्रण में रखा जा सके।
4 मार्च को हुए इस हत्याकांड में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी और शव को एक ड्रम में सीमेंट के साथ छिपा दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की योजना बनाई है, ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। मुस्कान और साहिल की नशे की लत ने उनकी जेल में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन प्रशासन साफ कर चुका है कि नियमों के तहत जेल में ही उन्हें रखा जाएगा और उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी।