Meerut Murder Case: सौरभ के मर्डर के बाद पार्टी में मस्त दिखे साहिल और मुस्कान, नशे में धुत होकर किया डांस, वीडियो वायरल

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए मोड आ रहे हैं। अब मुस्कान रस्तोगी और उसके बॉयफ्रेंड साहिल का नया वीडियो सामने आया…

n657430580174288482866284be2cce8d6b255a52bba09ea8dff7c42fa7820f1c582a817091ac14a77c1f87

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए मोड आ रहे हैं। अब मुस्कान रस्तोगी और उसके बॉयफ्रेंड साहिल का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों हिमाचल प्रदेश के कल में होली की पार्टी को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


47 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों नशे में धुत होकर डांस कर रहे हैं और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वही वक्त था जब सौरभ की हत्या के बाद दोनों हिमाचल में छुट्टियां मनाने गए थे।


आपको बता दे की 3 मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी।
इसके बाद दोनों 10 दिन तक पीड़ित परिवार को गुमराह करते रहे और 14 मार्च को हिमाचल के कसोल में होली मनाते दिखे। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में है और क्लब में रंग गुलाल उड़ाते हुए बेशर्मी से डांस कर रहे हैं।


कैसे हुआ सौरभ राजपूत का मर्डर?


3 मार्च: मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए और उसे सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया।
14 मार्च: दोनों हिमाचल प्रदेश के कसोल में होली पार्टी में शामिल हुए।
18 मार्च: मुस्कान ने अपनी मां के सामने हत्या की बात कबूल की।
19 मार्च: पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


इससे पहले मुस्कान और साहिल के एक और वीडियो सामने आया था जिसमें मुस्कान साहिल को केक खिला रही थी। इसके अलावा मनाली की बर्फीली वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे हुए दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं।


हालांकि इस समय मुस्कान और साहिल मेरठ की जेल में बंद है और इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है और दोनों पर सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।