हरिद्वार में मेरठ जैसा हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर…

हरिद्वार जिले में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह मामला मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा ही है, जिसमें विवाहेत्तर संबंधों के चलते एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि, हत्या की साजिश रचने के बावजूद आरोपी ज्यादा समय तक पुलिस की नजरों से बच नहीं सके। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले की तह तक पहुंचते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

घटना 18 मार्च की है, जब हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान सुखपाल, निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा, थाना पथरी के रूप में हुई। शव की हालत देख कर ही यह साफ हो गया था कि उसकी हत्या की गई थी। अगले दिन सुखपाल के भाई पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और हत्या की आशंका जताई। मामला गंभीर होने के कारण हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जांच के लिए विशेष टीमें गठित कीं।

जांच के दौरान पुलिस ने सुखपाल के परिवार और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साथ ही, तकनीकी साक्ष्यों को खंगालते हुए यह पता लगाने की कोशिश की गई कि हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, पुलिस को सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर शक गहराने लगा। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

रितु और रितिक की प्रेम कहानी शादी से पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन परिवार के दबाव में रितु की शादी सुखपाल से कर दी गई। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी रितिक से संपर्क में रही और दोनों के बीच संबंध जारी रहे। सुखपाल उनके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा था, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

रितु ने सुखपाल को घर बुलाने का बहाना बनाया और कहा कि कोई रिश्तेदार मिलने आया है। सुखपाल जब लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही रितिक कार लेकर खड़ा था। रितिक ने उसे कार में बैठाया और बातचीत करते हुए गांव की ओर निकल गया। रास्ते में उसने सुखपाल को शराब पिलाई और नशे की हालत में जब वह खुद का बचाव करने की स्थिति में नहीं था, तब उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को शाहपुर माड़ी इलाके में फेंक दिया गया और दोनों अपने-अपने घर लौट गए, मानो कुछ हुआ ही न हो।

रितु और रितिक को यकीन था कि उनकी चालाकी से कोई उन पर शक नहीं करेगा और कुछ समय बाद वे शादी कर लेंगे। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तेजी से की गई जांच ने उनकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया। जब पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठे कर दोनों से पूछताछ की, तो वे टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।