सामान सहित दस्तावेत जलकर हुवे राख, अनुमानित पॉच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
रानीखेत सहयोगी:- रानीखेत के सदर बाजार में बीती देर रात्री आग लगने से एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से वहा रखा सामान जल कर राख हुआ। मौके में पहुचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर कडी मशक्कत के बाद डेढ घंटे मे आग पर काबू पाया। आग से अनुमानित पॉच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान हैं। जबकी मेडिल स्टोर से लगी अन्य दुकानो को बचा लिया गया। आग लगने के कारणो का पता नही चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि गश्ती पुलिस ने नगर के सदर बाजार स्थित संदीप फार्मेर्सी की दुकान से धुॅआ निकलते देख इसकी सूचना पुलिस व फायर सर्विस को दी। साथ ही स्थानीय लोगो द्वारा दुकान स्वामी को भी इसकी जानकारी दी गयी। सुचना मिलने पर प्रभारी एफएसओ केशव दत्त व एलएफएम सुभाष जोशी दो दमकल वाहनो के साथ मौके पर पहुचे ओर कडी मक्शत के बाद उन्होने डेढ घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखी दवाईया व दस्तावेज सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान दमकल कर्मीर्यो द्वारा मेडिकल स्टोर के उपरी मंजिल स्थित टैलरिंग सोप व बगल से लगी अन्य दुकानो को बचा लिया गया। दुकान स्वामी संदीप चौरसिया ने बताया कि आग से उनकी दुकान में रखी दवाईया, दस्तावेज व फ्रिज सहित सभी सामान जल गया है। जिससे उन्हे लगभग पॉच लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान हैं। प्रभारी एफएसओ केशव दत्त ने बताया की आग से हुवे नुकसान का आकलन करने पर पाया गया कि अनुमानित पॉच लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान है। साथ ही बताया कि आग लगने के कारणो का पता नही चल सका हैं प्रथम दृष्टया सौर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। जो जॅाच उपरांत स्पष्ट हो सकेगा।