Almora: Medical College’s blood bank gets license, patients will get relief
अल्मोड़ा,18 अप्रैल 2024—अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में उपचार को आने वाले रोगियों को अब रक्त के व्यवस्था में जिला अस्पताल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यहां स्थित ब्लड बैंक(BLOOD BANK) को केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन(CdScO) की ओर से लाईसेंस मिल गया है।
यदि सब कुछ रही रहा तो यहां भर्ती मरीजों को यहीं रक्त उपलब्ध हो जायेगा। वहीं मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में कई महत्वपूर्ण जांचे भी हो जायेंगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा के अनुसार कुछ उपकरण और क्रय करने हैं। इसके बाद सभी महत्वपूर्ण और जरूरी रक्त जांचे यहां उपलब्ध करा दी जायेंगी।
बता दें कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को एकमात्र ब्लड बैंक जिला अस्पताल ब्लड बैंक(BLOOD BANK) पर निर्भर रहना पड़ता था। जिसके चलते मरीजों के तीमारदार काफी परेशान रहते थे। अब मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में ही ब्लड बैंक स्थापित हो जाय तो लोगों को रक्त उपलब्धता संबधी जरूरतें यहीं उपलब्ध हो जायेंगी।