shishu-mandir

मेडिकल कॉलेज(Medical college) में नियुक्तियों के लिए सभी को प्रतिभाग का समान अवसर दें: धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा: 21 अप्रेल— धर्म निरपेक्ष युवा मंच अल्मोड़ा ने मेडिकल कॉलेज(Medical college) में प्रस्तावित नियुक्तियों को लेकर सभी पक्षों को समान अवसर देने की की व्यवस्था करने की मांग की है।

saraswati-bal-vidya-niketan

manch 1

मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान 23 व 24 अप्रैल को होने वाले साक्षात्कार में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले योग्य अभ्यर्थी कैसे शामिल हो पाएंगे।


मंच ने इस संबंध में सीडीओ को संबोधित एक ज्ञापन दिया और कहा कि पदों के लिए योग्य उम्मीदवार जो उत्तराखंड वासी हैं जोकि बाहरी राज्यों या अल्मोड़ा नगर से बाहर नौकरी करते हैं या रहते हैं उनके लिए लॉक डाउन के कारण इस साक्षात्कार में शामिल होना संभव नहीं है। लेवल प्लेइंग फील्ड (अवसर की समानता) का ध्यान रखते हुए साक्षात्कार की उचित तिथि तय की जाए या ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था की जाए।


ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,विनोद मुस्युनी, मयंक पंत थे। विनय किरौला ने बताया कि ज्ञापन सीडीओ कार्यालय में रिसीव कराया गया है।