मंगलवार 25 अप्रैल, 2023 को हेमवती नन्दन बहुगुणा, स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित होगा बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर

अल्मोड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती के अवसर पर दिनॉंक 25 अप्रैल, 2023 को हेमवती नन्दन बहुगुणा, स्टेडियम अल्मोड़ा में कार्यक्रम…

news

अल्मोड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा की 104वीं जयन्ती के अवसर पर दिनॉंक 25 अप्रैल, 2023 को हेमवती नन्दन बहुगुणा, स्टेडियम अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजन नियत किये जाने के फलस्वरूप जन सेवा थीम आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्रीगण द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशानुसार इस बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं स्टाल आवंटन एवं अनुश्रवण हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास, बहुउद्देशी वित्त विकास निगम, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल/जल संस्थान, शिक्षा विभाग, लो0नि0वि0, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, उद्योग, पर्यटन, पीएमजीएसवाई, वन, स्वजल, सहित लगभग 32 विभागों के स्टाल होंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी विभाग सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी व व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित सुविधाओं हेतु अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विभागीय स्टॉल की गुणवत्ता मुख्यमंत्री के गरिमा के अनुरूप लगवाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।