पिथौरागढ़। सरयू नदी के किनारे स्थित जमराडी गांव में आई फ्लू की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग ने बृहस्पतिवार को शिविर का आयोजन किया, जिसमें 116 लोगों का इलाज किया गया। इसमें बच्चों सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे । क्षेत्र में आई फ्लू फैलने के कारण बच्चों को स्कूल जाने और अन्य लोगों को आसपास के इलाकों में जाने में परेशानी हो रही थी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता के आग्रह पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पांच सदस्यीय मेडिकल टीम भेजकर जमराडी गांव के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में शिविर लगाया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित भट्ट ने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर फिर से कैम्प लगाया जाएगा। शिविर में स्थानीय निवासी ललित सिंह, भगवान सिंह भाट, डॉ प्रतीक पांडेय, सुशीला गणकोटी सीएचओ, एएनएम ललिता अधिकारी आदि का सहयोग रहा।