Almora- विधानसभा चुनावों को देखते हुए मेडिकल बोर्ड इस दिन करेगा अस्वस्थ कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोड़ा। 28 दिसम्बर, 2021- अल्मोडा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक, नवनीत पाण्डे ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के के लिए विभागों…

News

अल्मोड़ा। 28 दिसम्बर, 2021- अल्मोडा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक, नवनीत पाण्डे ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के के लिए विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची में कई कार्मिकों ने स्वास्थ्य कारणों से निर्वाचन ड्यूटी करने में अक्षमता व्यक्त की है। और इनके स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड करेगा।

बताया कि ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला स्तरीय गठित मेडिकल बोर्ड के सामने होगा। कहा कि मेडिकल बोर्ड की संस्तुति के बाद संबंधित कर्मचारी, अधिकारी को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने पर विचार किया जायेगा।

बताया कि ऐसे समस्त अधिकारी,कर्मचारी 30 एवं 31 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड के सामने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। कहा कि अगर कोई कार्मिक मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं होते है तो यह माना जायेगा कि उक्त कार्मिक निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए सहमत है तथा उनकी तैनाती कर दी जायेगी।