मीडियाकर्मी(Media worker) के खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले सरकार, आप प्रवक्ता ने उठाई मांग

Media worker

Aam admi party

Government withdraws case filed against media worker, AAP spokesperson raised demand

मीडियाकर्मी(Media worker) पर मुकदमा दायर करना निंदनीय

अल्मोड़ा:08 जून 2020— आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भुवन चन्द्र जोशी ने अल्मोड़ा में मीडियाकर्मी (Media worker)अमित उप्रेती के खिलाफ दर्ज मुकदमे का विरोध करते हुए सरकार से बिना शर्त मुकदमा वापस लेने की मांग की है.

जारी एक बयान में आप के जिला मीडिया प्रभारी भुवन चंद्र जोशी ने कहा की ‘कोरोना’ महामारी के समय स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों और प्रशासन के साथ लोकतत्र के चौथे स्तम्भ समझे जाने वाले मीडियाकर्मी (Media worker)भी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार काम कर रहे हैं.

कोरोना महामारी के समय जिला प्रशासन के द्वारा अनेक सरहानीय कार्य किये गये वहीं कुछ जगह पर कमियाॅ भी रही होगी, यदि कोई मीडियाकर्मी उन कमियों को उजागर करता है तो यह एक सराहनीय कार्य हैं.

इस पर राजनीतिक दवाब में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही दोषपूर्ण है. जिस में प्रशासन की छवि भी खराब हुई है उन्होंने मुख्यमंत्री से इस की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस आपदा के समय
अनेक खामियां नजर आई जैसे बाजार में भीड़, पेयजल की अव्यवस्था और होम क्वारटीन में अनेक खामियां शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के बेतालघाट में एक विद्यालय के क्वारेंटीन सेंटर में एक बच्ची की सर्पदंश से मृत्यु हुई स्थानीय मीडिया द्वारा उक्त खामी उजागर होने के बाद वहां के प्रशासन ने मीडिया पर दोषपूर्ण कार्यवाही न कर के उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मीडियाकर्मी के खिलाफ सरकार के दवाब में की गई दोषपूर्ण कार्यवाही का विरोध करती है साथ ही मांग करती है कि मीडियाकर्मी के खिलाफ दायर मुकदमा शीघ्र वापस लिया जाय.