द मेपल एकेडेमी स्कूल अल्मोड़ा में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर

अल्मोड़ा। आज दिनांक 13/03/2023 को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चौसली जनपद अल्मोड़ा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमलता गोस्वामी एवम्ं एम पी डब्लू कु० कमला आर्या द्वारा…

IMG 20230313 223420

अल्मोड़ा। आज दिनांक 13/03/2023 को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चौसली जनपद अल्मोड़ा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमलता गोस्वामी एवम्ं एम पी डब्लू कु० कमला आर्या द्वारा द मेपल एकेडेमी स्कूल अल्मोड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे कुल 28 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।

इस दौरान छात्रों को स्वच्छता के महत्व से भी अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ममता लटवाल सहित अध्यापकों आदि ने सहयोग किया।