अल्मोड़ा। इंटर की परीक्षा 80 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली मेधावी लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति की छात्रा अनीता आर्या की मदद के लिए अल्मोड़ा की शिक्षिका नमिता गुरूरानी और उनके पति नवीन चन्द्र गुरूरानी ने हाथ आगे बढ़ाए हैं। श्रीमती गुरूरानी वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय मेहला में कार्यरत हैं। बालिका भी इसी गांव की रहने वाली है। गुरूरानी दम्पत्ति ने उक्त बालिका का एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा में बीए कक्षा में दाखिला करवा दिया है। और पढ़ाई की फीस के अलावा पुस्तकों, वस्त्र और जरूरी खर्चें भी देने की बात कही है।
मालूम हो कि नमिता गुरूरानी और नवीन चन्द्र गुरूरानी अल्मोड़ा निवासी प्रशिक्षु आईएएस सौम्या गुरूरानी के माता पिता है। बच्चों की पढ़ाई की जरूरत और जरूरी संशाधनों की आवश्यकता के बारे में वह भली भांति जानते हैं। नमिता गुरूरानी प्रावि मेहला में सहायक अध्यापिका के रूप में पिछले चार वर्षों से कार्यरत हैं। छात्रा अनीता आर्या भी इसी गांव की रहने वाली हैं बचपन से मेधावी रही अनीता ने इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके पिता दीवान राम की आर्थिक स्थिति कमजोर है और
उनके अन्य बच्चे अभी भी छोटी कक्षाओं में अध्ययन करते हैं।कमजोर आर्थिक स्थिति कहीं शिक्षा प्राप्त करने में आड़े न आए यह संभावना देख अनीता ने खुद शिक्षिका नमिता गुरूरानी से वार्ता की। जिसके बाद श्रीमती गुरूरानी ने अपने पति रिटायर्ड बैंक अधिकारी नवीन चन्द्र गुरूरानी ने वार्ता की। श्री गुरूरानी छात्रा का सहयोग करने के लिए तत्काल तैयार हो गये। और छात्रा की रुचि देख एसएसजे परिसर में बीए प्रथम वर्ष में उसका प्रवेश करा दिया है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में आने वाला खर्च वह स्वयं उठाएंगे। गुरूरानी दंपत्ती के इस प्रकार के सहयोग और मोटीवेशनल कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।